अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने……
शुभमन गिल ने कहा कि, टीम मैनेजमेंट ने मुझसे पूछा था कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं।
अद्यतन - Jul 13, 2023 5:43 pm

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां भारत को टी20, टेस्ट मैच और ODI सीरीज खेलना है। वहीं डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत काफी महत्वपूर्ण स्थिति में है। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने पहले दिन मात्र 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वहीं भारत की ओर से ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने की। बता दें यशस्वी इस मुकाबले से भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा के साथ अक्सर ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
वहीं हाल ही में अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर शुभमन गिल ने खुलासा किया है। दरअसल उनका कहना है कि, टीम मैनेजमेंट ने उनसे पूछा था कि किस नंबर पर वे बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव तीसरे नंबर पर काम आएगा।
टीम मैनेजमेंट ने मुझसे पूछा था कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं- शुभमन गिल
बता दें शुभमन गिल ने कहा कि, टीम मैनेजमेंट ने मुझसे पूछा था कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं। तब मैंने उनसे कहा कि मैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं। दरअसल यह एक ऐसी जगह है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव तीसरे नंबर पर काम आएगा। नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है। मेरे पास नई गेंद का अनुभव है और जब आप नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो यह बहुत अलग नहीं होता है। हालांकि इसमें थोड़ा अंतर जरूर होता है।
बता दें रोहित शर्मा ने एक बयान में कहा था कि गिल और जयसवाल क्रमशः तीसरे और ओपनिंग स्थान पर रहेंगे। दरअसल गिल ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि, मैंने अपना सारा क्रिकेट नंबर 3 और 4 पर खेला है, मुझे लगता है कि अगर मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा तो मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, यह हमारे लिए भी अच्छा है क्योंकि इससे हमें एक बाएं हाथ का खिलाड़ी मिला। भारतीय क्रिकेट को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की सख्त जरूरत थी।