Asia Cup 2023: पहले भारत को दिलाई ट्रॉफी, फिर जीता सभी का दिल... ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया लाखों का इनाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पहले भारत को दिलाई ट्रॉफी, फिर जीता सभी का दिल… ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया लाखों का इनाम

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को 8वीं बार अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

उन्होंने श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अच्छी गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

बता दें, मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया लेकिन उन्होंने अपना यह कैश प्राइज श्रीलंकाई ग्राउंडस्टाफ को सम्मानित किया।

एशिया कप 2023 के जितने भी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे उसमें बारिश ने काफी खलल डाली थी और वहां के ग्राउंड स्टाफ ने काफी कड़ी मेहनत की और हर मुकाबले के लिए पिच को काफी अच्छी तरह से तैयार किया। मोहम्मद सिराज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड ग्राउंड स्टाफ को देकर कई लोगों का दिल जीता।

भारत ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किया जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी में ईशान किशन ने 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 27* रनों का योगदान दिया।

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर रहे। मोहम्मद सिराज ने कुल पांच मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मुकाबले में 75 के ऊपर के औसत से 302 रन बनाए।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन