संजय मांजरेकर ने अब राजस्थान रॉयल्स को दी रियान पराग की जगह अगले सीजन किसी और खिलाड़ी को आजमाने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने अब राजस्थान रॉयल्स को दी रियान पराग की जगह अगले सीजन किसी और खिलाड़ी को आजमाने की सलाह

रियान प्रयाग की जगह टीम को एक ऑलराउंडर को कुछ मुकाबलों में खिलाना चाहिए था क्योंकि प्रयाग का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी साधारण रहा: संजय मांजरेकर

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राहुल तेवातिया जैसे एक बेहतरीन ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल नहीं किया जिसकी वजह से उनका मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर रहा। उनकी माने तो रियान प्रयाग की जगह टीम को एक ऑलराउंडर को कुछ मुकाबलों में खिलाना चाहिए था क्योंकि प्रयाग का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी साधारण रहा।

राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन काफी शानदार रहा और उन्होंने 2008 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि वो इस बार की IPL ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की और ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी। फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

राजस्थान रॉयल्स ने अगले सीजन के लिए भी 80-90% प्रतिशत टीम सही चुनी है: संजय मांजरेकर

राजस्थान रॉयल्स के इस साल के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए संजय मांजरेकर ने ESPN क्रिकइंफो में कहा कि, राजस्थान रॉयल्स ने अगले सीजन के लिए भी 80 से 90 फीसदी टीम सही चुनी है। बस उनको राहुल तेवातिया जैसा एक ऑलराउंडर चाहिए जो नीचे आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके और साथ ही आपके लिए 2-3 ओवर भी फेंक सकें।

उनके पास रियान प्रयाग तो हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी में इस सीजन में वो दमखम नहीं दिखा है। उन्होंने बस 1-2 मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है। बस इसके अलावा टीम में कोई कमी नहीं है। बता दें, पिछले 2 सीजन में तेवातिया राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे थे लेकिन टीम ने उनको रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि, राजस्थान टीम इस सीजन में जॉस बटलर के ऊपर कुछ ज्यादा ही भरोसा करने लगी थी। उन्होंने कहा कि, अगर टीम में से जॉस बटलर को हटा दिया जाए तो उनकी बल्लेबाजी काफी कमजोर लगेगी।

टीम के पास शिमरॉन हेटमायर जैसा ताबड़तोड़ बल्लेबाज है, यशस्वी जयसवाल ने भी कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन भी अच्छा खेले हैं लेकिन जैसा प्रदर्शन बटलर ने दिखाया है उतना अच्छा किसी और ने नहीं। उन्होंने आगे कहा कि, टीम में बल्लेबाजों की कमी थी क्योंकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहे थे।

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में दिखाया दमदार प्रदर्शन: संजय मांजरेकर

गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन है और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में IPL ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात ने लीग मुकाबलों में 14 में से 10 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने क्वालिफायर-1 का मुकाबला जीता और फिर फाइनल का।

उनके प्रदर्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि, जब ऑक्शन खत्म हुआ तो सबको लगा की मुंबई का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहेगा। यही नहीं गुजरात के लिए भी लोगों ने यही बोला कि टीम काफी कमजोर है लेकिन मैं ये बताना चाहूंगा कि आप ऑक्शन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतते हैं बल्कि मैदान पर जीतते हैं।

close whatsapp