क्या सोफी डिवाइन के बिना आरसीबी को नसीब नहीं होती WPL 2023 में पहली जीत? आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने कहा आरसीबी की जीत में टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अद्यतन - मार्च 16, 2023 2:01 अपराह्न

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में लगातार पांच मैच हारने के बाद यूपी वारियर्स को पांच विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रही। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी ने यूपी वारियर्स के खिलाफ शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया।
अगर मैच की बात करे तो स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और एलिस पेरी (3/16), सोभना आशा (2/27) और सोफी डिवाइन (2/23) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत यूपी वारियर्स को केवल 135 रन पर समेट दिया। जिसके बाद आरसीबी ने युवा बल्लेबाज कनिका आहूजा (30 गेंदों पर 46 रन) और ऋचा घोष (32 गेंदों पर 31*) की मदद से 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट की जीत दर्ज की और जारी WPL 2023 में अपना खाता खोला।
आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की शानदार गेंदबाजी की तारीफ की
इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी की जीत में टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके बाद उन्हें मैच के शुरुआत में ‘डिवाइन’ की भी जरूरत थी। उन्होंने यूपी वारियर्स के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भी तारीफ की।
आकाश चोपड़ा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: ‘सबसे महत्वपूर्ण यह था कि आरसीबी ने टॉस जीता, क्योंकि पिच से गेंदबाजों के लिए मदद नजर आ रही थी। वहां बहुत सारी ताजी घास थी। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सोफी डिवाइन, जिन्हें अब तक ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया था – ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई।
आरसीबी को डिवाइन के हस्तक्षेप की जरूरत थी और उन्होंने पहले ओवर में देविका वैद्य और एलिसा हीली को आउट कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे। तहलिया मैकग्राथ मेगन शुट्ट की गेंद पर आउट हो गए। एलिस पेरी ने भी अंत में आकर तीन विकेट चटकाए। एक और शानदार चीज थी, शोभना आशा। वह लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं और उन्हें चार विकेट लेने चाहिए थे।’