Ruturaj Gaikwad

‘उन्होंने मेरी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया’, रुतुराज गायकवाड़ ने परिवार से मिले सपोर्ट पर खुलकर की बात

सीएसके ने इस सीजन सात मैचों में से चार में जीत दर्ज की है

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन में सात मैचों में से चार में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कप्तान के बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन नहीं आया है, जिसकी उम्मीद टीम को उनसे थी।

गायकवाड़ ने सात मैचों में 40.17 की औसत और 130.27 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। अब हाल ही में रुतुराज गायकवाड़ ने प्रदर्शन में असफल होने पर परिवार से मिलने वाले समर्थन पर खुलकर बात की है।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ कहते हैं, “आपको अपने परिवार से सपोर्ट की जरूरत होती है, जब आप अपने शहर में खेलते हैं, तो कभी-कभी आप स्कोर नहीं बना पाते हैं, प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, और आपसे इस चीज के बारे में पूछा जाता है कि आज आपने परफॉर्म क्यों नहीं किया? और मुझे लगता है कि उनकी तरफ से ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने कभी मेरी क्षमता पर संदेह किया हो या उन्होंने कभी मेरे प्रयास पर संदेह किया हो। इसलिए, मुझे लगता है कि इस मायने में मैं वास्तव में आभारी हूं कि वे शुरू से ही मेरा समर्थन कर रहे हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

आज होगा चेन्नई और लखनऊ का आमना-सामना

सीएसके टीम की बात करें तो वह आज यानि 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों का इससे पहले इस टूर्नामेंट में एक बार आमना-सामना हो चुका है। जहां लखनऊ ने जीत दर्ज की थी।

फिलहाल अंकतालिका में पांच बार की चैंपियन सीएसके सात मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ एलएसजी 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, लेकिन उसका रन रेट कम है।

close whatsapp