Wasim Akram ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास के वीडियो से Imran Khan को हटाने के लिए PCB को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Wasim Akram ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास के वीडियो से Imran Khan को हटाने के लिए PCB को सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में इमरान खान ने 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया था। 

Wasim Akram and Imran Khan (Image Credit- Twitter)
Wasim Akram and Imran Khan (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान इन दिनों जेल में हैं क्योंकि उनपर करप्शन के आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान की रूलिंग पार्टी के साथ इमरान खान के मतभेद है, जिसके चलते उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित भी किया गया है।

तो वहीं हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने देश के क्रिकेट इतिहास की एक शाॅट क्लिप को शेयर किया था, जिसमें इमरान खान को शामिल नहीं किया गया था। गौरलतब है कि इमरान खान ने पाकिस्तान की 263 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 544 विकेट लेने के अलावा 7515 रन भी बनाए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 का खिताब भी जितवाया था।

तो वहीं अब इस मसले पर इमरान के साथ क्रिकेट खेल चुके पूर्व दिग्गज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। वसीम ने इमरान का समर्थन करते हुए कहा है कि राजनीति को खेल से नहीं जोड़ना चाहिए। इमरान खान वर्ल्ड क्रिकेट के आइकन हैं और पीसीबी को इस रवैये के लिए उनसे माफी भी मांगनी चाहिए।

Wasim Akram ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पीसीबी द्वारा ये वीडियो जारी करने के बाद वसीम अकरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी उड़ानों और घंटों की यात्रा के बाद मुझे अपनी जीवन में सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब मैंने पीसीबी द्वारा शेयर एक क्लिप देखी जिसमें इमरान खान को छोड़ दिया गया।

राजनीतिक मतभेद अलग हैं, लेकिन इमरान खान वर्ल्ड क्रिकेट में एक आइकन है, और अपने समय में उन्होंने पाकिस्तान को एक मजबूत टीम इकाई के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया। पीसीबी को यह वीडियो हटा देना चाहिए और इमरान से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- अगस्त 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp