दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मैं यूपी वॉरियर्स की टीम के चयन से काफी हैरान हूं: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मैं यूपी वॉरियर्स की टीम के चयन से काफी हैरान हूं: आकाश चोपड़ा

21 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में 5 विकेट से जबरदस्त मात दी।

Aakash Chopra UP Warriorz (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra UP Warriorz (Photo Source: Twitter)

21 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में 5 विकेट से जबरदस्त मात दी। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है और अब वो इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में भी अपनी जगह बना चुकी है।

अगर यूपी वॉरियर्स इस मुकाबले को जीत जाती तो वो इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर दी। फिलहाल उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा। यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को मात देकर टॉप 3 के लिए क्वालीफाई किया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव किए।

देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस और राजेश्वरी गायकवाद को टीम ने आराम दिया और उनकी जगह शबनिम इस्माइल, एस. यशश्री और श्वेता सहरावत को प्लेइंग XI में जगह दी गई। हालांकि इस बदलाव की वजह से टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। अब इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

यूपी वॉरियर्स ने मुझे बहुत ही हैरान कर दिया है: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने जिओ सिनेमा के शो आकाशवाणी में कहा कि, ‘दिल्ली ने पहला स्थान ग्रहण किया। यूपी वारियर्स ने मुझे काफी हैरान किया। मुझे यह बात पूरी तरह से पता है कि यूपी पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाती लेकिन इतने बदलाव करने की क्या जरूरत थी? चीजें साफ तरीके से नहीं दिख रही थी लेकिन टीम को ऐसा नहीं करना चाहिए था। आपको इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करनी चाहिए थी और उसके बाद एलिमिनेटर में आप जबरदस्त प्रदर्शन करते लेकिन आपने अपनी प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव किए।’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘ इसके बाद मुझे बल्लेबाजी क्रम समझ नहीं आया। मुझे यह बिल्कुल नहीं समझ आया जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की। ताहलिया मैक्ग्रा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम 138 तक पहुंची। अगर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की होती तब स्कोर और भी कम होता।’

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को लेकर चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘दिल्ली ने आक्रमक क्रिकेट खेलने का पहले से ही सोच रखा था। शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। बाकी खिलाड़ियों ने भी अपना रोल काफी अच्छी तरह से निभाया। उन्होंने इस लड़ाई को काफी अच्छी तरह से जीता।’

close whatsapp