टिम पेन का मिचेल स्टार्क की वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- बोलैंड की जगह वह टीम में...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

टिम पेन का मिचेल स्टार्क की वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- बोलैंड की जगह वह टीम में……

टिम पेन ने कहा कि, मुझे लगता है कि फिर से स्कॉट बोलैंड को बाहर नहीं किया जाएगा क्योंकि वह अविश्वसनीय रहे हैं। 

Tim Paine And Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)
Tim Paine And Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बता दें इस मुकाबले में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खेलने का मौका नहीं मिला।

हालांकि मिचेल स्टार्क की वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी टिम पेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, मिचेल स्टार्क लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापस आ जाएंगे। इसके साथ ही उनका मानना है कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन भी काफी महत्वपूर्ण होंगे।

तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा- टिम पेन 

पॉडकास्ट पर एक बातचीत में टिम पेन ने कहा कि, जब आप पांच मैचों की सीरीज में खेल रहे हों तो यह महत्वपूर्ण है लेकिन हम छह सप्ताह में छह टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा। दरअसल मुझे लगता है कि वे बोलैंड के लिए स्टार्क को लाएंगे। लेकिन फिर से स्कॉट बोलैंड को बाहर नहीं किया जाएगा क्योंकि वह अविश्वसनीय रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन हमें एशेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इन सभी गेंदबाजों की जरूरत है। मुझे लगता है कि एकमात्र व्यक्ति जिसे वे पांच टेस्ट मैचों में आजमाएंगे वह जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस होंगे।

टिम पेन ने आगे कहा कि, इंग्लैंड जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण मैं मिचेल स्टार्क को फिर से खेलते हुए देखने के लिए वाकई में काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि वह अपनी अतिरिक्त एयरस्पीड और अराउंड द विकेट का इस्तेमाल करते हैं, जो अलग-अलग कोण बनाते हैं वह काफी बेहतरीन है। वह बहुत सारे अवसर बना सकते हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से खेला जाएगा और यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

close whatsapp