वसीम अकरम ने पाक टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को World Cup 2023 ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम अकरम ने पाक टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को World Cup 2023 ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता

वसीम अकरम का कहना है कि, इस साल अगर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म शानदार रहा या पाक टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Wasim Akram (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल 15 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। दरअसल भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है ,जो 19 नवंबर तक होगा। वहीं ICC द्वारा इसे लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर है।

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महा मुकाबला खेला जाना है। इसे लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल वसीम अकरम का कहना है कि, इस साल अगर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म शानदार रहा या पाक टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिर पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम के फॉर्म को लेकर भी बात की।

अगर प्लान के मुताबिक खेलते हैं तो पूरा चांस हैं कि वर्ल्ड कप का ट्रॉफी हम जीतेंगे- वसीम अकरम 

दरअसल वसीम अकरम ने कहा कि, हमारी टीम काफी अच्छी है। आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक बाबर आजम इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे फिट रहे और अगर प्लान के मुताबिक खेलते हैं तो पूरा चांस हैं कि वर्ल्ड कप का ट्रॉफी हम जीतेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप का आयोजन हमारे जैसे कंडीशन में भारत में हो रहा है।

उन्होंने बाबर आजम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है वह हमारे सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं और आगे भी समय के साथ वह बेहतर होते जाएंगे। वह जो कुछ भी करते हैं उन्हें पूरा देश फॉलो करता है। फिर टी20, टेस्ट मैच हो या फिर ODI, उसे देखने क्रिकेट फैंस जरूर स्टेडियम जाते हैं। मुझे लगता है वह दुनिया में सबसे बेहतरीन कवर ड्राइव खेलते हैं।

यहां पढ़ें : OMG! बल्लेबाज शुभमन गिल ने फैन को दिखाया एटीट्यूड, नहीं दी एयरपोर्ट पर सेल्फी

close whatsapp