'मैं कह रहा हूं वह फिर हारेगी...'- RCB के अगले मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं कह रहा हूं वह फिर हारेगी…’- RCB के अगले मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी

WPL में 15 मार्च का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

Aakash Chopra RCB (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra RCB (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम अब तक पांचों मुकाबले हार चुकी है। ऑक्शन में RCB ने बड़े नामों को टीम में लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन फ्रेंचाइजी की सारी रणनीति मैदान पर अब तक फेल रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगला मुकाबला 15 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि, RCB को वापस से हार मिलने वाली है।

UP के खिलाफ स्मृति अच्छी बल्लेबाजी कर सकती हैं- आकाश चोपड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेमे में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। लेकिन टीम एक के बाद एक हार से अपनी किस्मत पलटने में नाकामयाब हो रही है। इसी बीच RCB के आगामी मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है लेकिन मुझे लगता है कि इस मुकाबले के बाद RCB को वापस से जीत नहीं मिलेगी।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, RCB की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि, स्मृति मंधाना खराब फॉर्म का सामना कर रही हैं। उनके सामने सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा जैसे गेंदबाज रहेंगे। लेकिन मुझे लगता है वह आज अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।’

टूर्नामेंट से बाहर है RCB- आकाश चोपड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक सभी अपने पांचो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते टीम के लिए टॉप-3 में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि कुछ फैक्टर के चलते RCB के लिए यह मुमकिन हो सकता है। लेकिन आकाश चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टूर्नामेंट अब खत्म हो चुका है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘स्मृति मंधाना का दिन बुरा जा रहा है और RCB का भी बुरा दिन चल रहा है। उन्होंने अब तक पांच मैच खेले और एक भी नहीं जीते। जिस लिहाज से उनका टूर्नामेंट अब खत्म है। टूर्नामेंट में उनका आगे बढ़ना तो मुश्किल हैं लेकिन यहां से वह किसी और टीम का खेल जरूर खराब कर सकती है।’

close whatsapp