IPL 2022: क्या न्यूजीलैंड-नीदरलैंड सीरीज का होगा आईपीएल पर असर? कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर गैरी स्टीड ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या न्यूजीलैंड-नीदरलैंड सीरीज का होगा आईपीएल पर असर? कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर गैरी स्टीड ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022 के नॉक-आउट मैचों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी पर संदेह है।

Gary Stead
Gary Stead speaks to media after being announced as the new Blackcaps Head Coach. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें अभी सीजन से पहले न्यूजीलैंड ने आईपीएल (IPL) की सभी फ्रेंचाइजियों को बड़ी खुशखबरी दी है। जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आगामी IPL 2022 को लेकर एक कठिन परीक्षा – IPL या राष्ट्रिय कर्तव्य – का सामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ऐलान किया है कि कीवी खिलाड़ी आगामी सीजन के पूरे दौर के लिए उपलब्ध होंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने 7 मार्च को पुष्टि की  है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी IPL 2022 के लिए पूर्ण अवधि के लिए उपलब्ध होंगे। आपको बता दें,  IPL 2022 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है, वहीं न्यूजीलैंड 25 मार्च से एकल टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज में नीदरलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने खिलाड़ियों के लिए कोई शर्त नहीं रखी है।

आईपीएल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता की हुई पुष्टि

इसका मतलब है न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लोकि फर्ग्यूसन और टिम साउथी जैसे दिग्गज खिलाड़ी आगामी नीदरलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, और मेजबान टीम को सेकंड-स्ट्रिंग टीम चुननी पड़ेगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम के न्यूजीलैंड की अगुवाई करने की संभावना है।

गैरी स्टीड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा: “सभी आईपीएल-बाउंड खिलाड़ी आगामी नीदरलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मुझे लगता है कि एक कोच के रूप में यह हमेशा रोमांचक होता है जब आप जानते हैं कि कई खिलाड़ी टीम की गहराई का निर्माण करते हैं। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा प्रतिभावों को मौका देने से भविष्य में वर्ल्ड कप के लिए एक बड़ी तस्वीर सामने आएगी।”

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों से IPL 2022 के बजाय बांग्लादेश सीरीज को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ियों का ही होगा। वहीं दूसरी तरफ, IPL 2022 के नॉक-आउट मैचों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी पर संदेह है, क्योंकि दोनों पक्षों को ब्रिटेन में 2 जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। IPL 2022 का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।

 

close whatsapp