निचले स्तर का बर्ताव किया है बांग्लादेश की टीम ने जयसूर्या ने ट्विट कर लिखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

निचले स्तर का बर्ताव किया है बांग्लादेश की टीम ने जयसूर्या ने ट्विट कर लिखा

Dressing room. (Photo Source: Twitter)
Dressing room. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में चल रही निदाहस ट्राई टी-20 ट्राफी में कल श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच किसी सेमीफाइनल मैच से कम नहीं था और इस मैच में फैन्स को वो सब देखने को मिला जो वो देखना चाहते थे लेकिन बांग्लादेश की टीम ने एकबार फिर से मैच के दौरान ऐसा बर्ताव किया जिसके बाद जेंटलमैन लोगों के इस खेल को शर्मिंदा होना पडा. भले ही बांग्लादेश की टीम ने मैच को जीतकर फाइनल मैच में अपनी जगह को बना लिया हो लेकिन उनके इस बर्ताव के कारण उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा है.

आखिरी ओवर में हुआ पूरा ड्रामा

इस मैच के आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और ओवर की पहली गेंद बाउंसर गयीं जिस पर कोई रन नहीं आया इसके बाद अगली गेंद पर फिर से इसुरु उडाना ने बाउंसर डाल दी जिसपर अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इस गेंद पर भीं रन नही आया साथ ही मस्ताफिजुर रन आउट हो गयें. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को लगा कि ये दूसरी बाउंसर इस ओवर की थी जिसे नो बॉल देनी चाहिए थे लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया और वो गुस्से में बाउंड्री की तरफ आकर अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे और इसके कुछ देर बाद अंपायर से भी वह बहस करने लगे.

नागिन डांस के कारण हुआ ये सब

मह्मदुल्लाह ने ओनी टीम को आखिरी ओवर में जिताने का काम किया इन सब झगड़े के बाद और टीम को फाइनल मैच में पहुँचाया जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान में आकर नागिन डांस करने लगे और और इसी दौरान जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे उनके बीच में कुछ बहस फिर से होने लगी जिसमे बांग्लादेश की तरफ से सोहन गाजी और श्रीलंका के कुशल मेंडिस के बीच मैदान में लड़ाई होने लगी.

ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ा

पूर्व श्रीलंका के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने इस मैच के बाद अपने ट्विटर पर एक फोटो ट्विट करते हुए लिखा कि देखिये बांग्लादेश की टीम ने कैसा निचले स्तर का बर्ताव किया है जिसमे उन्होंने द्रेसिं रूम की फोटो पोस्ट की और इसमें वहां का शीशा पूरी तरह से टुटा हुआ था. लेकिन उन्होंने इस ट्विट को थोड़ी देर बाद हटा भी दिया.

यहाँ पर देखिये उस ट्विट का स्क्रीनशॉट

close whatsapp