फूड डिलीवरी बॉय निकला RCB टीम का बहुत बड़ा फैन, वीडियो देख रो देंगे आप लोग!
सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा है एक वीडियो।
अद्यतन - मई 6, 2023 2:04 अपराह्न
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन्स हर साल टीम को काफी उत्साह से सपोर्ट करते हैं, लेकिन हर साल टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाती। उसके बाद भी फैन्स निराश नहीं होते और अपनी टीम के साथ खड़े रहते हैं, अब एक ऐसे ही RCB फैन की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
RCB टीम हारे या जीत, फैन्स हमेशा उनके साथ हैं
जी हां, IPL में RCB के फैन्स को इस टीम की हारे या जीते से कोई फर्क नहीं पड़ता है, ये फैन्स हमेशा टीम के साथ रहते हैं और हर खिलाड़ी को चीयर करते हैं। साथ ही ये सभी फैन्स सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपनी टीम का बचाव करते हुए नजर आ जाते हैं।
RCB टीम भगवान की तरह है इस फूड डिलीवरी बॉय के लिए!
*सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा है एक वीडियो।
*इस वीडियो में अपनी बाइक पर नजर आया फूड डिलीवरी बॉय।
*फूड डिलीवरी बॉय है RCB टीम का काफी ज्यादा ही बड़ा वाला फैन।
*इस फूड डिलीवरी बॉय की बाइक पर हर जगह लगे हैं RCB के पोस्टर।
फूड डिलीवरी बॉय की बाइक पर हर जगह RCB टीम के पोस्टर हैं
फाफ की टीम का आज होगा डेविड वॉर्नर की सेना से मुकाबला
दूसरी ओर IPL में आज मुंबई-चेन्नई के मैच के बाद शाम को RCB टीम का मैच होगा, जहां फाफ की टीम का सामना डेविड वॉर्नर की दिल्ली टीम से होगा। इस समय RCB और दिल्ली टीम दोनों ही विजय रथ पर सवार है, वहीं सभी की नजर लॉकल बॉय विराट कोहली पर होगी।
मैच से पहले कोहली ने किया कड़ा अभ्यास
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)