आईपीएल के अगले सीजन LSG की जीत है पक्की, फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को नियुक्त किया हेड कोच! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के अगले सीजन LSG की जीत है पक्की, फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को नियुक्त किया हेड कोच!

एंडी फ्लावर पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त थे।

Justin Langer Lucknow Super Giants (Photo Source: Twitter/IPL)
Justin Langer Lucknow Super Giants (Photo Source: Twitter/IPL)

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रनों से हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अगले सीजन टीम शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी जीतना चाहेगी।

जिसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच के पद पर नियुक्त कर सकती है। लेकिन अब तक जस्टिन लैंगर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

एंडी फ्लावर के मार्गदर्शन में LSG ने किया है शानदार प्रदर्शन

एंडी फ्लावर पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त थे। लेकिन आईपीएल 2022 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। जिसके चलते फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में है। आपको बता दें एंडी फ्लावर के मार्गदर्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम ने अपने पिछले दोनों सीजनों के प्लेऑफ में जगह बनाई।  लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स अब जस्टिन लैंगर को हेड कोच के पद पर नियुक्त करना चाहती है। हालांकि कोचिंग स्टॉफ के अन्य पदों में बदलाव की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। मोनी मॉर्कल (गेंदबाजी), जोंटी रोड्स (फील्डिंग) और विजय दहिया टीम के सहायक कोच के पद पर कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़े- पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सुनील गावस्कर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

इस वक्त किसी भी टीम के कोच नहीं है जस्टिन लैंगर

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन लैंगर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस वक्त बात चल रही है। आपको बता दें जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। जस्टिन लैंगर इसके अलावा पर्थ स्कॉर्चर्स को तीन बिग बैश लीग खिताब भी जीतवा चुके हैं।

जस्टिन लैंगर इस वक्त किसी भी टीम के कोच के पद पर नियुक्त नहीं है। लेकिन अगर लखनऊ सुपर जायंट्स और जस्टिन लैंगर के बीच कोई समझौता होता है तो वह अगले सीजन लखनऊ के मुख्य कोच के रूप में नजर आ सकते हैं।

यहां पढ़े क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें

close whatsapp