'ये पैट कमिंस को कप्तानी से हटाने की तैयारी कर रहे...'- चौथे टेस्ट मैच के बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का सनसनीखेज बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ये पैट कमिंस को कप्तानी से हटाने की तैयारी कर रहे…’- चौथे टेस्ट मैच के बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का सनसनीखेज बयान

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए।

Pat Cummins Basit Ali (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins Basit Ali (Photo Source: Twitter)

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन बोर्ड पर लगा दिए। पैट कमिंस के गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। बासित अली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस को टेस्ट कप्तानी से हटा कर स्टीव स्मिथ को वापस से कप्तानी सौंपने की तैयारी कर रही है।

ऐसा लग रहा है ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आगे हैं- बासित अली

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में 9 विकेट से जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। चौथे टेस्ट मैच के पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का कहना है कि, चौथे टेस्ट के पहले दो दिन में कंगारू टीम भारत के खिलाफ डिफेंस करते हुए नजर आई है। ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म करना चाहती है।

बासित अली ने हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खेल रही है उससे लग रहा है कि 1970-80 की टीम खेल रही है। उन्होंने टॉस जीता पहले दिन 255 और दूसरे दिन 225 रन बनाए। ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज में आगे हैं, लेकिन इंडिया सीरीज में आगे हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं इसलिए वह डिफेंस करते हुए खेल रहे हैं।’

बासित अली ने आगे बात करते हुए कहा, ‘उनका कोच (एंड्रयू मैकडोनाल्ड) एक साधारण खिलाड़ी था और उनकी सोच भी बिल्कुल साधारण है। यहां सारी प्लानिंग पैट कमिंस को कप्तानी से हटा कर स्मिथ को नया लीडर बनाने की है। स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में टीम को जीत दिलाई थी, इसलिए अब वे इस टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म करना चाहते हैं। ताकि एक बार फिर स्टीव स्मिथ अपने खिलाड़ियों के साथ टॉप पर जा सके।’

close whatsapp