IPL 2022 सीजन की शुरुआत होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कमजोर बताते हुए आकाश चोपड़ा ने प्लेयिंग इलेवन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन की शुरुआत होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कमजोर बताते हुए आकाश चोपड़ा ने प्लेयिंग इलेवन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले कुछ शानदार खिलाड़ियों को रिलीज किया था जिसमें श्रेयस अय्यर, आर आश्विन और शिखर धवन शामिल थे।

Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को लेकर चिंता जताई है। फ्रेंचाइजी ने फरवरी 2022 में आयोजित मेगा नीलामी से पहले अपने कुछ शानदार खिलाड़ियों को रिलीज किया था जिसमें श्रेयस अय्यर, आर आश्विन और शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। जिसके कारण टीम थोड़ी बिखरती नजर आई।

इसके अलावा DC में कुछ शुरुआती मैचों में कुछ विदेशी खिलाड़ियों का मौजूद न होना चिंता का विषय है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पाकिस्तान का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं जबकि एनरिक नॉर्खिया भी चोट के कारण बाहर हो सकते हैं। इन सभी कारणों को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम को लेकर टिप्पणी की है।

“यह एक कमजोर टीम है”- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो में कहा “मेरे अनुसार पृथ्वी शॉ के साथ टिम सीफर्ट को ओपनिंग करनी चाहिए। आपके पास नंबर तीन के लिए यश ढुल और मंदीप सिंह का विकल्प है लेकिन मैं कहूंगा की इस स्थान पर केएस भरत बल्लेबाजी करें। वहीं नंबर 4, 5 और 6 पर ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल और सरफराज खान हैं। यह आपके बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष छह हैं लेकिन यह एक कमजोर टीम है।”

पूर्व क्रिकेटर ने गेंदबाजी क्रम को लेकर कहा “आप टिम सीफर्ट, केएस भरत और ऋषभ पंत के रूप में तीन विकेटकीपर मैदान में उतारेंगे लेकिन आपके पास दूसरा और कोई विकल्प भी नहीं है। टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है इसलिए आपको पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना होगा। मिचेल मार्श के वापस आने के बाद ही आपके पास छठे गेंदबाज के रूप में विकल्प होगा। टीम के पास पहले तीन मैचों के लिए बल्लेबाजी भी कमजोर है और गेंदबाजी संतुलन आप भूल ही जाइये।”

उन्होंने आगे कहा “आप निचले क्रम में नंबर 7 और 8 पर दो ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को देखेंगे। हालांकि शार्दुल ने लम्बे समय से क्रिकेट नहीं खेला है श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज से उन्होंने ब्रेक लिया था। उसके बाद आप कुलदीप को खिलाएंगे या कुलदीप के स्थान पर प्रवीण दुबे या ललित यादव खेलेंगे लेकिन दोनों गेंदबाज विकेट लेने के विकल्प में नहीं हैं। वहीं आप चेतन सकारिया या खलील अहमद में से किसी एक को भी खिला सकते हैं।”

close whatsapp