अय्यर की शानदार पारी के बीच लोगों ने पूछा मोर्गन का क्या काम है टीम में - क्रिकट्रैकर हिंदी

अय्यर की शानदार पारी के बीच लोगों ने पूछा मोर्गन का क्या काम है टीम में

वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकला शानदार अर्धशतक।

KKR vs PBKS match. (Photo Credits: IPL website)
KKR vs PBKS match. (Photo Credits: IPL website)

आईपीएल के 45वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स की टीम से हो रही है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी क्रिस गेल के बिना उतरी वहीं कोलकाता ने भी अपनी टीम में बदलाव करते हुए टिम सेफर्ट और शिवम मावी को शामिल किया।

अय्यर की शानदार पारी, कोलकाता ने बनाये 165 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में ही KKR के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकर अर्शदीप की शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 72 रनों की साझेदारी की। इसी बीच वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

अय्यर और त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद टीम की रन गति के KKR के रन गति में गिरावट देखने को मिली। इसका अंजाम ये हुआ कि कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन इस मैच में भी मात्र 2 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, अंतिम ओवरों में नितीश राणा (31 रन) और दिनेश कार्तिक (11 रन) की पारी के बदौलत KKR 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाने में कामयाब रही।

कोलकाता बनाम पंजाब अब तक का हाल

*पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला।
*केकेआर के तरफ वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों में बनाए 67 रन।
*राहुल त्रिपाठी ने भी बनाए 31 रन।
*पंजाब के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट वहीं बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए।
*मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर आई लोगों की प्रतिक्रिया:

 

 

 

close whatsapp