क्वालिफायर-2 देख फैंस ने पूछा टेस्ट मैच क्यों खेल रही है टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्वालिफायर-2 देख फैंस ने पूछा टेस्ट मैच क्यों खेल रही है टीम

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में झटके 2 विकेट।

Marcus Stoinis against KKR in Qualifier 2 of IPL 2021. (Photo via IPL/BCCI)
Marcus Stoinis against KKR in Qualifier 2 of IPL 2021. (Photo via IPL/BCCI)

IPL 2021 का दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम जहां पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है, वहीं कोलकाता ने अपने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में कोलकाता की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी, जबकि दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है।

दिल्ली के शेर हुए ढेर, पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए मात्र 135 रन 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को एक बार फिर पृथ्वी शॉ ने तेजतर्रार शुरुआत दी। टीम पहले चार ओवर में 32 रन बना चुकी थी लेकिन तभी पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर शॉ वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन ने साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी की। दिल्ली को दूसरा झटका 12वें ओवर में लगा जब स्टोइनिस 23 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए।

हालांकि, DC को जितनी तेज शुरुआत मिली थी, उनके बल्लेबाजों ने बाद में उतनी ही धीमी बल्लेबाजी की। DC की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों उनके बल्लेबाज टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे हों। शिखर धवन 39 गेंदों में 36 रन और ऋषभ पंत 6 गेंदों में 6 रन ने अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया। अंत में शिमरॉन हेटमायर की 10 गेंदों में 17 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 135 रन बना सकी।

मैच में अब तक के हाइलाइट्स

*पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के सामने दिल्ली ने रखा 136 रनों का लक्ष्य।
*दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच में की धीमी बल्लेबाजी।
*बाकी सभी बल्लेबाजों में शिमरॉन हेटमायर का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक 170 का रहा।
*धवन, स्टोइनिस, पंत सभी ने अपने बल्लेबाजी से किया फैंस को नाराज।
*एक बार फिर कोलकाता के स्पिनरों ने बुना स्पिन का जाल।
*वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर झटके 2 विकेट।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर आई कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp