सूर्यकुमार यादव

“वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं सूर्य भाऊ”- SKY की बल्लेबाजी पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने बनाए 78 रन।

SuryaKumar Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)
SuryaKumar Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 33वां मुकाबला इस वक्त पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर नहीं आया है। ईशान किशन को छोड़ दें तो मुंबई के बाकी सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 25 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मुंबई इंडियंस को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब ईशान किशन सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की मजबूत साझेदारी हुई और उनकी इसी पार्टनरशिप ने मुंबई के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी।

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस सीजन उन्होंने शुरुआती कुछ मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेले थे। इसके बाद जब उन्होंने वापसी की, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। अपनी इस पारी में सूर्य ने सात चौके और तीन छक्के जड़े।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखकर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/ChinnuLikh17769/status/1780987176320369045

मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा झटका लगा। सूर्यकुमार एक शानदार पारी खेलकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह ने उनका शानदार कैच लपका। इस सीजन अब तक सूर्य कुमार यादव ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैचों में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि बाकी के दो मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया है।

close whatsapp