NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हराया, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हराया, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

मैच में रचिन रविंद्र ने जड़ा दोहरा शतक

New Zealand vs South Africa, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs South Africa, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

NZ vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे का पहला टेस्ट मैच आज 7 फरवरी को खत्म हुआ, जिसमें मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका पर 281 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।

तो वहीं साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से तगड़े रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। मैच में दोहरा शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, पहले टेस्ट मैच का हाल:

बे ओवल, माउंटगनुई में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 511 रन बनाए। मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केन विलियमसन ने 118 रनों की पारी खेली।

तो वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी 72.5 ओवर में 162 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कीगन पीटरसन ने 45 रन बनाए और टीम की ओर से टाॅप स्कोरर रहे। गेंदबाजी में कीवी टीम के लिए मैट हेनरी व मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट हासिल किए, तो कायल जैमिंसन व रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट हासिल किए।

पहली पारी में 349 रनों की बढ़त लेने के बाद, न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 179 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 529 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 247 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हरा दिया।

देखें न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए