‘जीत पाओगे उसके बिना’- पहले टी-20 में नहीं मिली शॉ और चहल को जगह तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
भारत ने पहले टी-20 मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अद्यतन - Jan 27, 2023 7:50 pm

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पहला टी-20 मैच आज 27 जनवरी को रांची में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में युजवेंद्र चहल को मौका न मिलने पर ट्विटर पर फैंस टीम इंडिया मैनेजमेंट पर गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही में सभी पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं करने पर भी फैंस ने नाराजगी व्यक्त की है।
गौरतलब है कि इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। वनडे सीरीज को 3-0 से हारने के बाद कीवी टीम अब टी-20 सीरीज में मैन इन ब्लू का सामना कर रही है।
मैच में हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और इस मैच में दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया मैनेजमेंट ने नहीं शामिल किया है। चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके साथ ही पृथ्वी शाॅ को भी मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए:
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
देंखे युजी चहल के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन
Captain @hardikpandya7 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20 against New Zealand.
A look at our Playing XI for the game 👇👇
Live – https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/fNd9v9FTZz
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
🔔jitoge prithvi Shaw ke Bina
— Pragnesh Ptl🇮🇳 (@pragnesh4me) January 27, 2023
https://twitter.com/Hit_006/status/1618958124211404801?s=20&t=d-0M19uSMb8Gw2fozxZNb4yptBmngCbqRBqlXCSxoBg
https://twitter.com/SBaluntri/status/1618957952622407681?s=20&t=d-0M19uSMb8Gw2fozxZNb4yptBmngCbqRBqlXCSxoBg
Prithvi shaw 😔😔😔
— Tushar singh (@Legend20gaming1) January 27, 2023
Shaw ko to khilavo
— Nikhil Bhagat (@NikhilB67529212) January 27, 2023
https://twitter.com/RISHUJa89996608/status/1618958203903176706?s=20&t=d-0M19uSMb8Gw2fozxZNb4yptBmngCbqRBqlXCSxoBg