'सबसे Unlucky क्रिकेटर'- संजू सैमसन को नहीं मिला मौका तो फैंस ने जमकर निकाला अपना गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सबसे Unlucky क्रिकेटर’- संजू सैमसन को नहीं मिला मौका तो फैंस ने जमकर निकाला अपना गुस्सा

दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तौरंगा के माउंट मंगानुई में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें यहां पूरा मैच देखने को मिले।

मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच में कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए हैं। टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में भी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। आपको बता दें कि, इससे पहले जब सैमसन को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था तब भी फैंस काफी दुखी हुए थे और बोर्ड को जमकर ट्रोल किया था और इस मैच की प्लेइंग इलेवन को देखने के बाद भी टीम मैनेजमेंट को फैंस खूब ट्रोल कर रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि संजू सैमसन सहित कुछ और युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सैमसन के अलावा शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जो पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।

इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp