विराट कोहली के भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने 45 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की है।

Virat Kohli. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)
Virat Kohli. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। कोहली ने कहा है कि वो अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। पिछले कुछ समय से विराट कोहली पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का दबाव साफ नजर आ रहा था जिसका असर अब उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को मिल रहा था।

विराट कोहली टेस्ट और वनडे टीम की कमान आगे भी संभालते हुए नजर आएंगे लेकिन टी-20 फॉर्मेट में अब वो बतौर खिलाड़ी ही खेलेंगे। पिछले कुछ सालों से विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया है। उन्होंने इस बीच 50 से भी अधिक पारियां खेली हैं लेकिन उनका शतकों का सूखा अब भी जारी है। हालांकि, इस बीच वो टी-20 में अच्छी पारियां खेलते रहे हैं।

बतौर कप्तान विराट कोहली का टी-20 करियर

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने 45 टी-20 मैचों में कप्तानी की जिसमें 27 में टीम को जीत हासिल हुई जबकि 14 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने अपना फैसला सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया और बताया कि उन्होंने ये निर्णय सोच-समझकर और अपने करीबी लोगों से राय लेकर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि इसके लिए कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से भी बात की थी।

कौन होगा अगला टी-20 कप्तान?

विराट कोहली के बाद अब टी-20 की कमान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दी जा सकती है। कोहली की कप्तानी में अक्सर ये बात होती रही है कि टी-20 में रोहित को कप्तान बनाया जाए। बतौर कप्तान रोहित शर्मा IPL में बेहद सफल रहे हैं और उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

यहां देखिए विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर आई ट्विटर प्रतिक्रियाएं:

close whatsapp