BCCI Central contracts: आसान भाषा में समझें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल होने का पूरा गणित - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI Central contracts: आसान भाषा में समझें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल होने का पूरा गणित

बीसीसीआई ने आज सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।

Sarfaraz khan and dhruv jurel (Image Credit- Twitter)
Sarfaraz khan and dhruv jurel (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 28 फरवरी को अपने सेंट्रल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में कई नए खिलाड़ियों ने काॅन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रमोशन के साथ डिमोशन में देखने को मिले हैं।

बता दें कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हुए है, जबकि तेज गेंदबाजी में घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे विजय कुमार वैशाक, विदवत केवीरप्पा, यश दयाल और उमरान मलिक को भी जल्द ही सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है। साथ ही युववेंद्र चहल और शिखर धवन को तो काॅन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया गया है।

हालांकि, इस सब के बीच आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को इस काॅन्ट्र्रैक्ट में जगह क्यों नहीं मिली है। तो आपको बता दें कि इस पीछे एक तकनीकी वजह से जिस वजह से दोनों को अभी तक सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया है, लेकिन वे जल्द ही इसे हासिल कर लेंगे।

इस तरह मिलेगा सरफराज और जुरेल को बीसीसीआई का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट

बता दें कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बीसीसीआई का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच का अनुभव अनिवार्य है। अगर किसी खिलाड़ी के पास यह अनुभव होता है तो वह खुद ब खुद बीसीसीआई के ग्रेड सी का काॅन्ट्रैक्ट हासिल कर लेता है।

तो वहीं अभी सरफराज और जुरेल ने भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं, इस वजह से उन्हें इस काॅन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, अगर वे धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच को खेलने में सफल रहते हैं तो वे इस काॅन्ट्रैक्ट को हासिल कर लेंगे।

बीसीसीआई के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है

ग्रेड ए प्लस (A+) खिलाड़ियों की लिस्ट

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा।

ग्रेड ए (A) खिलाड़ियों की लिस्ट

आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या।

ग्रेड बी (B) खिलाड़ियों की लिस्ट

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी (C) खिलाड़ियों की लिस्ट

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दूबे, रवि विश्नोई, जितेश शर्मा, वाॅशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजट पाटीदार।

close whatsapp