"ये मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है..."- युजवेंद्र चहल ने टी20 वर्ल्ड कप call-up पर दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

“ये मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है…”- युजवेंद्र चहल ने टी20 वर्ल्ड कप call-up पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से खेला जाएगा।

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)
Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

भारतीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है। चहल पहली बार भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। इससे पहले 2022 में वह ऑस्ट्रेलिया जरूर गए थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

आपको बता दें युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई के वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली थी। लेकिन फिर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाई है। मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद चहल ने अपनी खुशी जाहिर की है।

यह है Yuzvendra Chahal के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर मुरली कार्तिक ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा कि उनकी हालिया उपलब्धियों में से किस चीज के लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए। जिसका जवाब देते हुए चहल ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए, हम भारतीय टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल, घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।’

पिछले साल खेला था चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लंबे समय से भारत के लिए टी20 फॉर्मेट भी नहीं खेला है, उन्होंने आखिरी मैच पिछले साल जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज और यूएसए दौरे के दौरान खेला था। चहल ने इस दौरे में 5 मैचों में 5 विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।चहल ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं पिछले साल जुलाई में वहां (वेस्टइंडीज) खेला था। लेकिन जब मैं भारतीय टीम से बाहर था। मैंने घरेलू टी20 खेला है और क्रिकेट चलता रहता है।’

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में अब तक 13 विकेट लिए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में चहल भारत के लिए प्रमुख विकेटटेकिंग गेंदबाज रहने वाले हैं।

close whatsapp