आयरलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के शेड्यूल से खुश नहीं हैं कोच चंडिका हाथुरूसिंघा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के शेड्यूल से खुश नहीं हैं कोच चंडिका हाथुरूसिंघा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 1 मई को चेम्सफोर्ड पहुंची थी।

Chandika Hathurusingha. (Image Source: BCB)
Chandika Hathurusingha. (Image Source: BCB)

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने कहा है कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी टीम की तैयारी उतनी अच्छी नहीं है, जितनी वह चाहते थे। बांग्लादेश के मुख्य कोच इस सीरीज के कार्यक्रम से भी बिलकुल खुश नहीं है।

चंडिका हाथुरूसिंघा ने आगे कहा कि उनके पास चेम्सफोर्ड के क्लाउड काउंटी मैदान में अभ्यास करने का अधिक समय नहीं था, जहां 9 मई से शुरू होने वाली आयरलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम 1 मई को चेम्सफोर्ड पहुंची थी, लेकिन उन्हें 8 मई को ही इस स्टेडियम में प्रवेश करने का अवसर मिला, क्योंकि इस मैदान पर 4 मई से 7 मई तक सरे और एसेक्स के बीच एक काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेला जा रहा था।

मैं किसी को दोष नहीं दे सकता: हाथुरूसिंघा

बांग्लादेश टीम कैंब्रिज में केवल दो प्रैक्टिस सेशन कर पाई, क्योंकि उनका अभ्यास मैच बारिश में धुल गया था। हालांकि, उन्होंने फेनर सुविधा में कुछ इनडोर प्रैक्टिस की।

चंडिका हाथुरूसिंघा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा: “हमारी तैयारी से लेकर यह वनडे सीरीज बिलकुल अनूठी स्थिति है। हम इंग्लैंड में आयरलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। तो आम तौर पर ऐसा अक्सर कम ही देखने को मिलता है। मैं किसी को दोष नहीं दे सकता। यह पहली बार है। अगर हमें पता होता कि ऐसा है, तो हम इस तरह के शेड्यूल के लिए राजी नहीं होते। हमारी तैयारी आइडल नहीं है। मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। हम इससे सीखेंगे।”

आयरलैंड बनाम बांग्लादेश सीरीज के लिए स्क्वॉड्स –

आयरलैंड: एंडी बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर, क्रेग यंग।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद। मृत्युंजय चौधरी।

close whatsapp