IPL 2022: RCB अगले साल भी ना छोड़े साथ, तो अभी से दिनेश कार्तिक करने लग गए टीम की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: RCB अगले साल भी ना छोड़े साथ, तो अभी से दिनेश कार्तिक करने लग गए टीम की तारीफ

दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 5.50 करोड़ रूपए में साइन किया था। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 330 रन बनाए।

Dinesh Karthik (Image Source: BCCI/IPL)
Dinesh Karthik (Image Source: BCCI/IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आरसीबी (RCB) के प्रशंसकों के लिए एक खास संदेश साझा किया है। 27 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथो मिली 7 विकेट की शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं, जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने आरसीबी (RCB) के फैंस की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी (RCB) के खेमे को छोड़ने से पहले फ्रेंचाइजी के फैनबेस को सबसे अच्छा बताया और कहा उन्होंने आज तक आईपीएल (IPL) में जितनी भी टीमों के लिए खेला, उनमें  सबसे ज्यादा सपोर्ट और प्यार उन्हें आरसीबी (RCB) के प्रशंसकों ने दिया  हैं, और वह इसके लिए कृतज्ञ है।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी (RCB) और फैंस के प्रति जताया आभार

आपको बता दें, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल (IPL) में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस (MI), निष्क्रिय फ्रेंचाइजी  गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और आरसीबी (RCB) के लिए खेल चुके हैं। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) से जुड़ने से पहले साल 2015 में फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा: “मैं अब तक आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चूका हूं, लेकिन आरसीबी का फैनबेस अब तक का सबसे अच्छा फैनबेस है, क्योंकि इस सीजन में मुझे मैदान में जो सहयोग और समर्थन मिला, वह मुझे कहीं और नहीं मिला। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। आप जैसे प्रशंसकों के बिना इस उम्र में मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए इस स्टेज पर टिके रहना मुश्किल होता।”

उन्होंने आगे कहा: “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोग मेरे जीवन में बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि आईपीएल खेलना एक अलग बात है, लेकिन जब आप लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सक्षम होते हैं, तो आपका खेलने का मकसद भी पूरा हो जाता हैं। मैं बहुत खुश हूं, और साथ ही इस चीज के लिए भी आभारी हूं कि मुझे आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिला और फ्रेंचाइजी के चाहने वालो का समर्थन मिला। मुझे बहुत खुशी है कि आरसीबी के चाहने वालो ने मुझे बाहें खोल कर अपनाया है।”

close whatsapp