सेंचुरियन में करारी हार के बावजूद टीम इंडिया की तारीफ क्यों कर रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेंचुरियन में करारी हार के बावजूद टीम इंडिया की तारीफ क्यों कर रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ?

बाकर ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम रेड-बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। भारत की इस करारी हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डॉ. अली बाकर ने भारतीय टीम की तारीफ की है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा भारतीय टीम रेड-बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि पहले भारतीय टीम में कुछ तेज गेंदबाज होते थे, लेकिन अब उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं।

यह सबसे अच्छी भारतीय टीम- अली बाकर

बाकर ने कहा, यह सबसे अच्छी भारतीय टीम है जो मैंने देखी है। टेस्ट क्रिकेट में। पहले, उनके पास एक या दो अच्छे तेज गेंदबाज हुआ करते थे और वे थे- कपिल देव और शायद जवागल श्रीनाथ। अब उनके पास प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और ऐतिहासिक रूप से जब आपको अच्छे तेज गेंदबाज मिलते हैं, तो आप हावी हो जाते हैं।

उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की।अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, आपको कप्तान के रूप में एक शानदार सलामी बल्लेबाज मिला है। पहले दिन से, वह आपके साथ है। और आपके पास विराट कोहली है, जो आज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। कोहली ने यह टीम बनाई है क्योंकि मुझे हमेशा भारत के साथ ऐसा महसूस होता है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कोहली को देखकर मुझे एक ऑस्ट्रेलियाई की याद आती है। उनके अंदर फाइटिंग स्पिरिट भरी हुई है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आज वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेसरा टेस्ट केपटाउन में खेलना है। यह टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें-  NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की जीत में चमके मिचेल सैंटनर, बांग्लादेश को तीसरे T20I में मिली हार

close whatsapp