"यह lowest point है, हमारे पास कोई बहाना नहीं.."- T20 World Cup से बाहर होने के बाद इमाद वसीम ने तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

“यह lowest point है, हमारे पास कोई बहाना नहीं..”- T20 World Cup से बाहर होने के बाद इमाद वसीम ने तोड़ी चुप्पी

यह मेरा डोमेन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बदलाव होना चाहिए और एक बड़ा बदलाव होना चाहिए- इमाद वसीम

Imad Wasim (Photo Source: X/Twitter)
Imad Wasim (Photo Source: X/Twitter)

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है। लेकिन टीम बिना यह मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता पाकिस्तान को शुरुआती दो मैचों में अमेरिका और भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराकर टीम ने सुपर-8 की उम्मीदें जिंदा तो रखी थी। लेकिन फिर अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच रद्द होते ही टीम की सारी उम्मीदें खत्म हो गई है। ग्रुप-ए से पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका और भारत ने सुपर-8 में जगह बनाई है।

पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद देश के फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों में काफी ज्यादा गुस्सा है। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम भी इस चीज पर गुस्सा जाहिर करने से अपने आप को रोक नहीं पाए। इमाद वसीम का कहना है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्म की बात है, साथ ही उनका कहना है कि जल्दी ही बड़े बदलाव की जरूरत है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव चाहते हैं इमाद वसीम

पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बात करते हुए कहा, ‘हां, यह सबसे lowest point है। आप इससे नीचे नहीं जा सकते, यही सच है। क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान टीम में बहुत सी चीजें सुलझने वाली हैं। चेयरमैन और बोर्ड इसका समाधान निकालेंगे।’

यूएसए और भारत के खिलाफ हार को लेकर बाात करते हुए इमाद वसीम ने कहा, ‘यूएसए से हारना, खैर, हारना खेल का एक हिस्सा है, लेकिन हमें यूएसए से नहीं हारना चाहिए था। भारत के खिलाफ भी – वह खेल हमारे हाथ में था और हमें हारना नहीं चाहिए था। तो, किसी भी चीज के लिए कोई बहाना नहीं है।’ 

इमाद वसीम से आगे पूछा गया कि वो पाकिस्तान क्रिकेट में क्या बदलाव चाहेंगे, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरा डोमेन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बदलाव होना चाहिए और एक बड़ा बदलाव होना चाहिए, ताकि हम आगे बढ़ सकें और वर्ल्ड क्रिकेट के साथ लड़ सकें। मैं यही कह सकता हूं।’ 

close whatsapp