IND vs NZ: 30वां वनडे शतक जड़ चुके रोहित शर्मा की संजय मांजरेकर कर रहे जमकर प्रशंसा
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत ने 90 रन से मात दी।
अद्यतन - जनवरी 26, 2023 12:38 अपराह्न

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत ने 90 रन से मात दी। भारत ने इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। मेजबान की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।
इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 212 रन की शानदार साझेदारी की। जहां एक तरफ शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। बता दें, रोहित शर्मा का यह है 30 वां अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक है। 3 सालों के बाद शर्मा ने इस प्रारूप में अपना शतक जड़ा।
रोहित शर्मा के शतक को लेकर पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक जिस तरीके से भारतीय कप्तान ने तीसरे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी की वो काफी सराहनीय थी।
इसी रोहित शर्मा को मैं पसंद करता हूं: संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मैं इसी रोहित शर्मा को पसंद करता हूं। वो टी-20 में भी ऐसा खेलते हैं। जिस तरीके से रोहित ने शुरुआत की और गिल ने उनका साथ दिया उसे देखकर काफी अच्छी लगा। भले ही बीच के बल्लेबाज ज्यादा रन ना बना पाए हो लेकिन भारत ने अंत में काफी बड़ा स्कोर बनाया।’
संजय मांजरेकर भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने इसको लेकर अपनी बात सबके सामने रखी।
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘न्यूजीलैंड अपने तीन से चार मुख्य खिलाड़ियों को जरूर मिस कर रहा है। भले ही इंदौर में ओस उनका साथ दे रही थी लेकिन भारत ने काफी बड़ा स्कोर बनाया था। 90 रन का अंतर काफी बड़ा होता है और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी इस सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की।’