KKR vs RR मैच के दौरान शाहरुख खान से मिलने पहुंची यह दिग्गज महिला क्रिकेटर; देखें वीडियो

KKR vs RR मैच के दौरान शाहरुख खान से मिलने पहुंची यह दिग्गज महिला क्रिकेटर; देखें वीडियो

मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने एक मोटिवेशनल स्पीच दिया जहां उन्होंने KKR के खिलाड़ियों और उनके मेंटर गौतम गंभीर का मनोबल बढ़ाया। 

Shahrukh Khan (Pic SOurce-X)
Shahrukh Khan (Pic SOurce-X)

आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जोस बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान ने केकेआर को 2 विकेट से हराया। कोलकाता द्वारा रखे गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम पर जोस बटलर अकेले ही भारी पड़ गए।

राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल में 220 रन के लक्ष्य का पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर सफलतापूर्वक पीछा किया। राजस्थान ने इस मैच में 8 विकेट पर 224 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया और इस रिकॉर्ड की बराबरी की।

कोलकाता का यह मैच हमेशा की तरह शाहरुख खान भी देखने आए थे। शाहरुख उद्घाटन संस्करण से ही केकेआर टीम के साथ हैं और उन्होंने अपनी टीम को कई उतार-चढ़ाव से गुजरते देखा है। इस हार के बाद शाहरुख खान का चेहरा उदास था। मैच के बीच महान दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और शाहरुख खान एक दूसरे से मिले और फिर गले लगाया।

वीडियो में देख सकते हैं की झूलन गोस्वामी शाहरुख खान से मिलने पहुंची और उसके बाद उन्हें नमस्ते किया। इसके बाद फिर शाहरुख खान ने उनसे हाथ मिलाकर गले लगाया। फिर दोनों के बीच कुछ बातें हुई, शाहरुख खान और गोस्वामी के साथ KKR के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर भी वहां मौजूद थे।

देखें वीडियो –

मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने एक मोटिवेशनल स्पीच दिया जहां उन्होंने KKR के खिलाड़ियों और उनके मेंटर गौतम गंभीर का मनोबल बढ़ाया।

“हमारे जिंदगी में कुछ ऐसे दिन होते हैं, खासकर स्पोर्ट्स में, जब हम हार डिजर्व नहीं करते। वहीं, कुछ ऐसे दिन भी आते हैं जब हम जीत डिजर्व नहीं करते हैं। लेकिन एक दिन ऐसे होते हैं जो चीजें बदल देते हैं। आज, हम हार के लायक नहीं थे, हम सभी ने बहुत अच्छा खेला।”

“हमें अपने आप पर बहुत गर्व होना चाहिए। कृपया दुखी या निराश महसूस न करें। जब भी हम इस चेंजिंग रूम में आते हैं तो उतना ही खुश महसूस करें जितना हम महसूस करते हैं।”

close whatsapp