कई विवादों का हिस्सा रह चुके श्रीसंत, विराट और गांगुली की ‘लड़ाई’ में घी डालने वाला काम कर रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

कई विवादों का हिस्सा रह चुके श्रीसंत, विराट और गांगुली की ‘लड़ाई’ में घी डालने वाला काम कर रहे हैं

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच साल 2021 से अनबन चल रही है।

Virat Kohli, Sourav Ganguly And S Sreesanth (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli, Sourav Ganguly And S Sreesanth (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में विराट कोहली अपनी  बल्लेबाजी से ज्यादा विवादों की वजह सुर्खियों में रहे हैं। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली और दिल्ली के मेंटोर सौरव गांगुली के बीच अनबन देखने को मिली। जहां दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए।

दरअसल दिल्ली और बैंगलोर के बीच हुए पिछले मैच में विराट कोहली और सौरव गांगुली ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं इस मामले पर भारत के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

यह मैच दिलचस्प होगा क्योंकि यह विराट बनाम दादा होगा- एस श्रीसंत 

बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए एस श्रीसंत ने कहा कि, यह मैच दिलचस्प होगा क्योंकि यह विराट बनाम दादा होगा। वह मैच ज्यादा अच्छा लगता है जिसमें मैदान के अंदर और मैदान के बाहर का उत्साह होता है। विराट और दादा के बीच जिस तरह का रिश्ता है उसे देखते हुए इस मैच के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है और फिर इस तरह के मैच खिलाड़ियों को अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए प्रेरित करता है।

दरसअल गांगुली और कोहली के बीच साल 2021 से अनबन चल रही। जब विराट कोहली ने अचानक से कप्तानी छोड़ दी थी। उस दौरान उन्होंने मीडिया को कहा था कि कप्तानी छोड़ते समय उनकी किसी से भी बात नहीं हुई थी लेकिन वहीं दूसरी ओर सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने से मना किया था। तब से इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।

इतना ही नहीं हाल ही में अपने पिछले मुकाबले में RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। इस मुकाबले में भी विराट कोहली और भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच विवाद देखने को मिला था। दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। आज एक बार फिर दिल्ली और बैंगलोर का आमना-सामना होगा।

close whatsapp