CWG 2022 में भारतीय महिला टीम के सिल्वर पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी उन्हें बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022 में भारतीय महिला टीम के सिल्वर पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी उन्हें बधाई

हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने CWG 2022 में लगातार बेहतरीन खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया - पीएम मोदी

India Women CWG. (Photo Source: ICC/Twitter)
India Women CWG. (Photo Source: ICC/Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 के क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ भले ही 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया सिल्वर पदक को अपने नाम करने में कामयाब रही। हालांकि गोल्ड मेडल ना जीत पाने का सभी को मलाल जरूर है लेकिन जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला टीम ने अपना खेल दिखाया उसकी हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है।

अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 8 अगस्त की सुबह भारतीय महिला टीम के सिल्वर पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है। भारतीय महिला टीम ने CWG 2022 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ही की थी, जिसमें उन्हें 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके टीम ने अपने अगले बचे 2 ग्रुप मैचों में एकतरफा जीत हासिल करते हुए सेमी-फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया।

जिसके बाद वहां पर उनका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ था। इस मैच में भी भारतीय महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने मुकाबले को 4 रनों से अपने नाम करते हुए फाइनल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। लेकिन गोल्ड मेडल मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय महिला टीम के इस प्रयास को लेकर सभी अपनी तरह से उनकी तारीफ कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए टीम को जहां सिल्वर पदक जीतने पर बधाई दी वहीं उन्होंने लिखा कि, ‘क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट में पहला मेडल है और इसलिए यह हमेशा खास रहेगा।’

यहां पर देखिए पीएम मोदी के उस ट्वीट को:

ऑस्ट्रेलिया ने दबाव भरे मुकाबले में हासिल की जीत

मुकाबले को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद उन्होंने बेथ मूनी के 61 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम की तरफ से आखिरी के कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम अधिक तेजी के साथ रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।

162 रनों का पीछा करना भारतीय महिला टीम के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज के बीच में हुई तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी ने अचानक भारतीय महिला टीम की मैच में पूरी तरह से वापसी करा दी थी। लेकिन अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के चलते भारतीय महिला टीम 152 रन पर सिमट गई और उसे 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp