टीम को जीत दिलाने के लिए इस खिलाड़ी ने बहाए खून-पसीने और हार्दिक पांडया ने उसे ही बताया हार का जिम्मेदार

टीम को जीत दिलाने के लिए इस खिलाड़ी ने बहाए खून-पसीने और हार्दिक पांडया ने उसे ही बताया हार का जिम्मेदार

हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को 10 रनों से हरा दिया।

Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)

हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को 10 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ मुंबई को सीजन की छठी हार झेलनी पड़ी है। इस औसत प्रदर्शन के साथ मुंबई इस सीजन में नौवें स्थान पर है। अब हार्दिक पांडया ने बताया है कि किस वजह से मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई?

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 257 रन बनाए थे। दिल्ली के टॉप-4 बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। जेक फ्रेजर ने 84 रन, अभिषेक पोरेल ने 36 रन, शाई होप ने 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 48 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।

हालांकि दिल्ली द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले में रोहित शर्मा (8), इशान किशन (20), सूर्यकुमार यादव (26) के विकेट सस्ते में खो दिए । तिलक वर्मा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली वहीं पांडया ने भी 46 रन की अच्छी पारी खेली। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण टीम जीत हासिल करने में असफल रही।

टीम की हार का कारण कौन है?

टीम की हार का कारण बताते हुए पांडया ने कहा-

”आजकल खेल और अधिक प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। पहले जीत का अंतर कुछ ओवरों का होता था, अब गेंद का अंतर है। अगर मुझे कोई एक वजह चुनना हो जहां हम मैच में चूक गए, तो मैं कहूंगा कि हमने जोखिम लिया और बीच के ओवरों में रन बनाए। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल के खिलाफ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। खेल के लिहाज से यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने जोखिम उठाकर बल्लेबाजी की और मैदान का अच्छी तरह से उपयोग करते हुए बहुत अच्छा खेला। उनकी पारी उनकी निडरता को दर्शाती है।”

तिलक को ठहराया हार का दोषी

हार्दिक पांडया का इशारा तिलक वर्मा पर था। आपको बता दें कि उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और उनके आउट होते ही टीम की उम्मीद खत्म हो गई। लेकिन हार्दिक ने इशारों में उन्हें ही हार का जिम्मेदार बता दिया। हार्दिक के बयान पर ध्यान देंगे तो उन्होंने कहा-

“अगर मुझे कुछ मैच निकालना हो तो हम के ओवरों में थोड़ा और रिस्क ले सकते थे। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर के पीछे थोड़ा और जा सकते थे। ये मैच के नजरिए से थोड़ी चूक थी।”

close whatsapp