'इस बार हम अधिक तैयार थे', केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद केएल राहुल का खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इस बार हम अधिक तैयार थे’, केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद केएल राहुल का खुलासा

केएल राहुल ने कहा हम खुश है कि हमने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

KL Rahul. (Image Source: ICC/YouTube)
KL Rahul. (Image Source: ICC/YouTube)

(SA vs IND) : भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच (Cape Town Test) में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी की बारी नहीं आई। अब मैच के बाद केएल राहुल ने केपटाउन में टीम की तैयारी और मानसिकता पर बात की है।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए कहा, ‘केवल योजना और एटीट्यूड में थोड़ा बदलाव था। मेरा मतलब है कि हम यह नहीं कह सकते कि हम पिछले टेस्ट मैच के दौरान तैयार नहीं थे। हम तैयार थे, लेकिन ऐसी परिस्थितियां होती हैं जहां विपक्षी टीम वास्तव में आपको टेस्ट मैच से बाहर कर देते हैं या हमें इसकी आदत नहीं होती है।

केपटाउन में जीतने के बाद केएल राहुल ने क्या कहा?

केएल राहुल ने कहा कि, पिछले 4-5 वर्षों से हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक टीम के रूप में प्रतिस्पर्धी रहे है। हमने भारत के बाहर सीरीज जीती है, इसलिए हम इसके लिए तैयार नहीं थे और यह हमारे लिए एक बड़ा झटका था।

उन्होंने कहा, लेकिन यह बहुत कुछ बताता है कि हम कितना टेस्ट क्रिकेट का आनंद लें और देश के लिए खेलना कितना महत्व रखता है। भारत के बाहर टेस्ट जीतना भी कितना मायने रखता है। तो, यह सिर्फ एक दिन के बदलाव के दौरान एक मानसिक बदलाव था।

केपटाउन टेस्ट की तैयारियों के बारे में बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि इस बार हम अधिक तैयारी के साथ आए थे और हम मुकाबले के लिए तैयार थे। हम यह जीत हासिल करना चाहते थे। मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया। साउथ अफ्रीका ने दोनों पारियों में हमें सस्ते में आउट किया। इसलिए हम खुश है कि हमने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

 

ये भी पढ़ें-  माइकल वॉन ने फिर उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, अब रवि शास्त्री के वायरल कमेंट पर ली चुटकी

close whatsapp