शर्मनाक! वायरल वीडियो में ये क्या गंदी हरकत कर रहे थे शुभमन गिल और इशान किशन?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैच से पहले का एक वीडियो।
अद्यतन - मई 27, 2023 1:02 अपराह्न

कल रात IPL 2023 में क्वालीफायर 2 खेला गया है, जहां गुजरात ने मुंबई को हरा दिया। इस दौरान शुभमन गिल और इशान किशन काफी ज्यादा खबरों में रहे। साथ ही ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं, जिसका नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है और इस वीडियो को देख एक बार के लिए आप भी काफी हैरान हो जाएंगे।
शुभमन गिल का बल्ला मचा रहा है हल्ला
दूसरी ओर गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने एक बार फिर से शतक जमाते हुए जीत की कहानी को पहले ही लिख दिया था, इस IPL में ऑरेंज कैप गिल ने अपने नाम कर ली है और इस सीजन में उनका ये तीसरा धमाकेदार शतक था।
इशान किशन ने बीच मैदान में शुभमन गिल के साथ की ‘गंदी’ बात!
*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैच से पहले का एक वीडियो।
*इस वीडियो में नजर आ रहे हैं ईशान किशन और शुभमन गिल।
*दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मिलते हुए कर दी काफी गलत हरकत।
*इस गलत हरकत का वीडियो अब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
शुभमन गिल और इशान किशन का वायरल हुआ वीडियो
Ye kya hora hai.#SubhmanGill #IshanKishan #IPL #IPLPlayOff pic.twitter.com/IAjSwHjOdB
— S°´ (@ishowkohlii) May 27, 2023
कल खेला जाएगा IPL 2023 का फाइनल मुकाबला
मुंबई को मात देते ही गुजरात की टीम IPL 2023 के फाइनल में पहुंच गई, जहां इस टीम का सामना चेन्नई से होगा और इस साल लीग का पहला मैच भी चेन्नई-गुजरात के बीच ही हुआ था। वहीं लगातार दूसरे साल गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची है, तो चेन्नई के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है।