रोहित शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मिली सज़ा तो पत्नी ने उड़ाया मजाक
अद्यतन - मई 17, 2018 5:27 अपराह्न

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल मुंबई को प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीद को कायम रखने के लिए जीत हासिल करना बेहद जरुरी था और मुंबई के लिए इस मैच में जीत दिलाने के लिए जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका को निभाते हुए मैच के 19 वें ओवर में लोकेश राहुल का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की तरफ इस मैच को पूरी तरह से मोड़ दिया.
रोहित शर्मा अपनी टीम की इस जीत के बाद बेहद खुश थे क्योंकिं जब तक लोकेश राहुल इस बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस समय तक कोई भी मुंबई इंडियंस की जीत के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन आखिरी 2 ओवरों में जिस तरह से मैच पलटा उसने पूरी तरह से रोहित शर्मा को काफी राहत देने का काम किया लेकिन इस मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने अपने कप्तान को ही सजा देने का काम किया.
इमोजी वाली ड्रेस पहननी पड़ी रोहित को
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस बार अपने खिलाड़ियों को जिम सेशन में लेट होने पर सजा देने का निर्णय लिया था जिसमें खिलाड़ियों को ब्लू कलर की इमोजी वाली टी शर्ट पहननी पड़ती है जिसके बाद उन्हें देखकर हर किसी को हसी अति है और इस बार रोहित शर्मा को ये सज़ा भुगतनी पड़ी. सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और राहुल चहर को इससे पहले इस सीजन में ये सज़ा दी चुकी है और अब रोहित शर्मा.
पत्नी ने उड़ाया मजाक
अपने पति को इस इमोजी वाली ड्रेस में देखने के बाद रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका सजदेहा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद रोहित की इस ड्रेस में फोटो लेकर अपने इन्स्टाग्राम की स्टोरी पर लगा दिया. इस फोटो में अभी तक ये बात साफ़ नहीं हो सकी है कि रोहित इस ड्रेस में अच्छा महसूस कर रहे थे या वह अपना चेहरा छुपा रहे थे.
यहाँ पर देखिये ऋतिका की इन्स्टाग्राम स्टोरी को
