'कोई एक गेंदबाज पर निर्भर नहीं रह सकता', सेंचुरियन में हार के बाद बॉलर्स पर भड़के रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कोई एक गेंदबाज पर निर्भर नहीं रह सकता’, सेंचुरियन में हार के बाद बॉलर्स पर भड़के रोहित शर्मा

मैच के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 35 ओवर के अंदर ही सिर्फ 131 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के बाद भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे अधिक चार विकेट लिए और गेंद के साथ स्टार रहे, जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। हालांकि इन गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए, जिस कारण से साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 408 रन बनाए।

यह 400 रनों वाला विकेट नहीं था- रोहित शर्मा

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह को अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। यह 400 रनों वाला विकेट नहीं था और हमने बहुत अधिक रन दिए। कोई एक विशेष गेंदबाज पर निर्भर नहीं रह सकता, अन्य तीन तेज गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है। हमें दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों से सीखने की जरूरत है।

रोहित ने आगे कहा कि, बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उनकी क्षमता जानते हैं। बस उन्हें थोड़ा सपोर्ट चाहिए था, जो नहीं मिला। ऐसा होता है। तीनों ने अच्छी गेंदबाजी करने का प्रयास किया, लेकिन जैसा हम चाहते थे वैसा नहीं हुआ। हालांकि, इस तरह के मुकाबलों से आप बहुत कुछ सीखते हैं।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर के शानदार शतक की मदद से 408 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बुरी तरह फेल हुई। (Virat Kohli) विराट कोहली (76) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका।

 

ये भी पढ़ें-  दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जाने पहले टेस्ट के तीसरे दिन के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में यहां

close whatsapp