IPL 2022: PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया आईपीएल के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों और कोचों पर डालने लगे हैं दबाव, पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया आईपीएल के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों और कोचों पर डालने लगे हैं दबाव, पढ़िए पूरी खबर

PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने बताया फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 नीलामी की तैयारी पिछले साल अक्टूबर में ही शुरू कर दी थी।

PBKS co-owner Ness Wadia (Image Source: Twitter)
PBKS co-owner Ness Wadia (Image Source: Twitter)

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए स्थानों, तारीखों और फॉर्मेट का ऐलान किया जा चुका है, और अब अपने पहले IPL खिताब का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया ने IPL 2022 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं।

नेस वाडिया IPL 2022 मेगा नीलामी में चुनी हुई टीम से पूरी तरह संतुष्ट दिख रहे हैं। PBKS के सह-मालिक ने कहा  अच्छे खिलाड़ी चुनकर उन्होने आधी जीत हासिल कर ली है, और अब IPL 2022 में टीम को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों और कोचों के कंधो पर है।

PBKS के सह-मालिक ने आगे कहा फ्रेंचाइजी ने दुनिया भर के शानदार खिलाड़ियों से टीम को IPL 2022 के लिए सज्जित किया है, और उन्हे पूरा भरोसा है कि यह शानदार टीम, जो साल 2008 की टीम की तरह ही मजबूत हैं, उन्हे पहला IPL खिताब दिलाएगीं। बता दें, पंजाब फ्रेंचाइजी IPL के 14 सत्रों में से सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन नेस वाडिया को इस बार पूरी उम्मीद है कि PBKS शानदार प्रदर्शन करेगी।

नेस वाडिया ने वर्तमान PBKS टीम की तुलना 2008 की टीम से की

आपको बता दें, PBKS मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के रूप में केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद IPL 2022 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के साथ पहुंची थी। PBKS ने IPL 2022 नीलामी में जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, ओडियन स्मिथ और लियाम लिविंगस्टोन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अनुबंधित किया हैं। उन्होंने शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन और संदीप शर्मा को IPL 2022 मेगा नीलामी में वापस से खरीदा हैं।

नेस वाडिया ने PTI के हवाले से कहा: “50% लड़ाई हमने सही टीम और खिलाड़ियों का चुनाव करके जीत ली हैं। अब यह खिलाड़ियों, कोच अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स और डेमियन राइट पर निर्भर है कि वे हमें वास्तव में उस मायावी खिताब तक ले जाए, जिसका हम इतने लंबे वर्षो से इंतजार कर रहे हैं। या फिर कम से कम शीर्ष चार, IPL 2022 के प्ले-ऑफ, में तो जगह सुनिश्चित करें, क्योंकि हमने पिछले चार-पांच वर्षों में काफी खराब प्रदर्शन किया है।”

उन्होंने आगे कहा PBKS के पास अब अच्छी संतुलित टीम है, उनकी टीम आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम है। उनके पास ऐसे गेंदबाज भी हैं जो शुरुआती और आखिरी ओवरों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। वे भारतीय गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में लाना चाहते थे, लेकिन उनकी उच्च कीमत के चलते यह संभव नहीं हो पाया।

नेस वाडिया ने अपनी वर्तमान टीम की तुलना 2008 की टीम से की हैं, जिसमें युवराज सिंह, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, ब्रेट ली और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने अंत में यह भी बताया कि PBKS ने IPL 2022 नीलामी की तैयारी पिछले साल अक्टूबर में ही शुरू कर दी थी।

close whatsapp