पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया को दिया जीत का गुरुमंत्र, कहा- अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया को दिया जीत का गुरुमंत्र, कहा- अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो….

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया ने अगर अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो वो वर्ल्‍ड कप खिताब जीत सकते हैं।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्‍टूबर से वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन इंग्‍लैंड और रनर्स-अप न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि ये वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा इसके लिए उन्हें वर्ल्ड को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा कि, अगर भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वो वर्ल्‍ड कप का ख़िताब अपने नाम कर सकते हैं। गांगुली ने एक न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम मजबूत है। अगर भारत ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो वो वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर सकता है।

वर्ल्ड कप जीतने के लिए सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र

भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने कहा, ‘भारत को अच्‍छी बल्‍लेबाजी करनी होगी। अगर भारत ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो जीतेंगे। वर्ल्‍ड कप अलग है। एशिया कप अलग है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज अलग होगी। प्रत्‍येक टूर्नामेंट में निर्भर करेगा कि भारतीय टीम कैसा खेल रही है। भारत की टीम मजबूत है, लेकिन वर्ल्‍ड कप के दौरान उन्‍हें बेहतर खेलना होगा।’

सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्‍यीय भारतीय टीम पर खुशी जताई है। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को बस अच्‍छा खेलने की जरुरत है। गौरतलब है कि एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगा।

गांगुली ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम संतुलित है और अपना दिन होने पर वो बेहतर खेल दिखाकर मैच जीत सकती है। वहीं भारतीय टीम भी इस साल अपना आठवां एशिया कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी चाहेगी।

सौरव गांगुली ने कहा, ‘पाकिस्‍तान की टीम काफी अच्‍छी है। उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्‍छा है, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ हैं। पाकिस्‍तान की टीम काफी संतुलित है। भारत भी मजबूत टीम है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि उस दिन कौन बाजी मारेगा।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए