आकाश चोपड़ा ने की फाफ डुप्लेसिस की जमकर तारीफ, कहा- इस साल वह अलग ही……
अगर पूरे सीजन फाफ डुप्लेसिस फिट रहें तो उनसे ऑरेंज कैप कोई नहीं छीन सकता- आकाश चोपड़ा
अद्यतन - May 2, 2023 12:15 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन के 43 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 126 रन बनाए।
बैंगलोर की ओर से सबसे अच्छी पारी फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने खेली। बता दें फाफ डु प्लेसिस ने 44 रन और विराट कोहली ने 34 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की भी शुरुआत बैंगलोर की तरह ही अच्छी नहीं रही। यह टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी।
लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी पारी कृष्णप्पा गौतम ने खेली। वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने फाफ डु प्लेसिस की जमकर तारीफ की और उन्हें वैल्युएबल प्लेयर भी बताया है। साथ ही उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी कौन था ? कम स्कोर वाला मैच हो तो गेंदबाज अच्छा करता हैं। नविन उल हक बहुत बेहतरीन रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। रवि विश्नोई और अमित मिश्रा ने भी दो दो विकेट झटके। बाकी स्पिनर्स भी अच्छे रहे।
इस साल फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह से अलग लीग में बल्लेबाजी कर रहे हैं- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड भी RCB के लिए बेहतर गेंदबाजी की। इसलिए कुल मिलाकर गेंदबाज टॉप पर थे। हालांकि मेरे लिए सबसे वैल्युएबल प्लेयर फाफ डु प्लेसिस हैं। इस साल वह पूरी तरह से अलग लीग में हैं, उनकी खुद की लीग। जिस तरह से उन्होंने भारतीय पिच पर बल्लेबाजी की और कितनी देर तक बल्लेबाजी की, उससे यह कह सकते हैं कि फाफ डु प्लेसिस शानदार खिलाड़ी हैं। ऑरेंज कैप उनके सर पर वापस आ गई है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इससे पहले यशस्वी जायसवाल के पास ऑरेंज कप था लेकिन फिर से यह फाफ के पास वापस आ गया है। मुझे लगता है कि RCB आईपीएल टाइटल जीते या ना जीते लेकिन ऑरेंज कैप तो फाफ के ही वापस रहेगी क्योंकि अगर यह खिलाड़ी चोटिल रह कर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था तो अगर पूरे सीजन फिट रहा तो इनसे ऑरेंज कैप कोई नहीं छीन सकता।