KKR टीम के खिलाड़ी काफी खुश रहते हैं, लेकिन Sunil Narine के चेहरे पर मुस्कान कभी नहीं आती
KKR टीम ने अपने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें की थी शेयर।
अद्यतन - मई 21, 2024 5:02 अपराह्न

Sunil Narine ने इस बार KKR टीम के लिए सबसे दमदार प्रदर्शन किया है, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में सुनील का सुपर शो देखने को मिला है। लेकिन फैन को इस खिलाड़ी में एक बड़ी कमी नजर आती है, वो कमी है इनकी मुस्कान और ऐसा बहुत कम होता है जब सुनील आपको हंसते हुए नजर आए हो।
इस सीजन Sunil Narine ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
जी हां, Sunil Narine ने KKR टीम के लिए गेंद के अलावा बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है, जिसका पूरा श्रेय मेंटोर गौतम गंभीर को जाता है और गंभीर के कहने पर ही सुनील बतौर ओपनर खेल रहे हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में 461 रन बनाए, जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी शामिल है। तो लीग स्टेज के 13 मैचों में सुनील ने 15 विकेट झटके हैं और इनकी फिरकी को हर बल्लेबाज नहीं पढ़ पाता है।
Sunil Narine की मुस्कान हमेशा गुमशुदा रहती है
*KKR टीम ने अपने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें की थी शेयर।
*इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे।
*लेकिन ऑलराउंडर Sunil Narine के चेहरे से मुस्कान गायब थी।
*सुनील को हंसते हुए काफी कम बार देखा गया है, मैदान पर भी जश्न नहीं मनाते।
इन तस्वीरों में भी गायब है Sunil Narine की मुस्कान
इस तस्वीर में भी गंभीर नजर आ रहा है ये खिलाड़ी
लीग स्टेज में कैसा रहा था KKR टीम का प्रदर्शन?
KKR टीम ने शुरूआत से दमदार प्रदर्शन किया है इस सीजन, साथ ही प्लेऑफ में सबसे पहले KKR टीम ने ही जगह बनाई थी। कोलकाता टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैचों में जीत की कहानी लिखी थी, वहीं 3 तीन मैच ये टीम हारी थी और 2 मैच बारिश के कारण KKR के रद्द हो गए थे। जिसके बाद टीम अंक तालिक के नंबर एक पर रही, ऐसे में टीम आज पहला क्वालीफायर मैच खेलने जा रही है और ये मैच SRH टीम के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर होगा।