बीच मैदान पर अपने बचपन के कोच के पैरों में पड़े विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच मैदान पर अपने बचपन के कोच के पैरों में पड़े विराट कोहली

विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वो इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं।

Virat Kohli Meets His Childhood Coach Rajkumar Sharma (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli Meets His Childhood Coach Rajkumar Sharma (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मैच से पहले RCB और भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने गुरु राजकुमार शर्मा से मुलाकात की। यही नहीं उन्होंने अपने कोच के पैर भी छुए।

विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड है जो बनाए हैं। विराट कोहली अगर आज इन ऊंचाइयों को छू रहे हैं तो इसके पीछे राजकुमार शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है। यह बात भारतीय बल्लेबाज भी जानते हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले अपने गुरु से मुलाकात की और उनके पैर भी छुए।

विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वो इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

बता दें, इस शानदार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों को अब यहां से सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी हो गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवें पायदान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले स्थान पर। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। अब अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो यहां से सभी मैचों को जीतना बेहद जरूरी है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर वो यहां से मुकाबलों में हार दर्ज करने लगे तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

close whatsapp