टीम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया स्वार्थी! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया स्वार्थी! पढ़िए पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी।

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)
Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। दरअसल, भारत के 2020/21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने नहीं मिला, और चार मैचों की टेस्ट सीरीज दांव पर लग गई थी।

खैर, हम सभी को पता हैं कि यह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज कितनी रोमांचक थी, और भारतीय क्रिकेट टीम में कितनी चुनातियों को पार कर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी चोटिल थे, जिसके बावजूद उन्होंने सबसे यादगार और रोमांचक जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई

ये तो मैदानी प्रदर्शन की बात हुई, अगर बात करे मैदान के बाहर की हरकतों की, तो भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी लापरवाही से सभी को निराश किया था। एक तरफ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और कोच, जिनमे रवि शास्त्री और विराट कोहली शामिल थे, ने एक बुक लांच इवेंट में हिस्सा लिया था, तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के साथ अन्य खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट में भोजन कर सभी कोविड-19 नियमों की धज्जी उड़ा दी थी।

भारतीय खिलाड़ियों की इस लापरवाही ने सभी को हताश कर दिया था, क्योंकि COVID के दौरान यह सीरीज खेली जा रही थी, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना भी की गई थी। अब एक बार फिर यह मामला उठा है, और इस बार तो टिम पेन ने पूरी भड़ास निकाल दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों को स्वार्थी बताते हुए कहा उन्होंने केवल नंदो के चिकन और चिप्स के लिए सीरीज को खतरे में डाल दी थी।

भारतीय खिलाड़ियों के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम को करने पड़े कई त्याग

टिम पेन ने वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई बंदों में था दमडॉक्यूमेंट्री में कहा: “उन 4-5 भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी टेस्ट सीरीज को जोखिम में डाल दिया, और वो भी किसलिए? नैंडोज के एक बाउल चिकन या चिप्स या फिर वे जिसके लिए भी वहां गए हो! मुझे ईमानदारी से लगता हैं कि वे बहुत स्वार्थी थे।”

उन्होंने कहा भारतीय खिलाड़ियों की इस हरकत से हमारे खुछ खिलाड़ियों को काफी दिक्कत हुई, खासकर उन्हें जिन्हें अपने परिवार के साथ क्रिसमस मानना था, पर वे ऐसा नहीं कर पाए। जब हमें पता चला कि विरोधी टीम नियमों का उल्लंघन कर रही थी और बायो-बबल के नियमों को गंभीरता से नहीं ले रही थी, हमें उस दौरे पर काफी त्याग करने पड़े।

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को मेलबर्न के एक रेस्तरां के अंदर खाना खाते हुए देखा गया और यहां तक कि उन्होंने कथित तौर पर एक फैन को गले भी लगाया।

close whatsapp