खेल था इन क्रिकेटर का कमाल लेकिन किस्मत की वजह से हुए हिट विकेट

लिस्ट में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिसका नाम शायद ही कोई जनता होगा।

Advertisement

Rishi Dhawan, Karun Nair and Sreenath Arvind (Photo source: Getty)

भारत में हर एक युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले। क्रिकेट का खेल खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होता है। सभी खिलाड़ी बहुत बड़ी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरते हैं और अपने तरफ से बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करते हैं। कई उसमें कामयाब होते हैं और कई नाकाम भी होते हैं।

Advertisement
Advertisement

कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिभा होने के बावजूद वो खुद को अच्छा खिलाड़ी साबित नहीं कर पाए। कुछ खिलाड़ी तो लगातार कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किए फिर भी उन्हें लगातर टीम में खेलने का मौका मिला और कई बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ी को भी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

इस लेख में आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा था लेकिन फिर भी उन्हें भारत के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

1) गुरकीरत सिंह मान

Gurkeerat Singh Mann. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

गुरकीरत सिंह मान ने बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था, उन्हें रवींद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिली थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी वजह से टीम ने उन्हें लंबे समय तक मौके नहीं दिए।

गुरकीरत सिंह मान को भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 6.5 के औसत से 13 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 6.8 के इकोनामी रेट गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान वो सिर्फ 1 विकेट ही अपने नाम कर सके। 

इसके बाद गुरकीरत सिंह को कभी भी भारतीय टीम में मैच खेलने का मौका नहीं मिला। गुरकीरत सिंह मान का आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो भी कुछ खास लंबा नहीं चला और पिछले कुछ समय से वो आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखे हैं।

आखिरी बार गुरकीरत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखे थे और 2020 सीजन में उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था। अब देखने वाली बात होगी कि वह इस सीजन के लिए किसी टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement