जिनको क्रिकेट की समझ नहीं है उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटा दिया: जावेद मियांदाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिनको क्रिकेट की समझ नहीं है उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटा दिया: जावेद मियांदाद

15 नवंबर को बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।

Javed Miandad and Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Javed Miandad and Babar Azam (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने बाबर आजम को कप्तान के पद से हटाने के फैसले की जमकर आलोचना की है। उनके मुताबिक जिन लोगों को क्रिकेट की समझ नहीं है उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटाया है।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और यही वजह है कि टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। तमाम लोगों ने बाबर आजम की कप्तानी की भी जमकर आलोचना की थी।

15 नवंबर को बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जबकि शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। अभी तक वनडे प्रारूप के कप्तानी का जिम्मा किसी को भी नहीं दिया गया है।

कराची में एक लोकल मीडिया से बातचीत के दौरान जावेद मियांदाद ने कहा कि, ‘जिन लोगों को क्रिकेट की समझ नहीं है उन्होंने बाबर आजम को कप्तानी के पद से हटा दिया। कोच और खिलाड़ियों के बीच में एक उम्र का अंतर रहना चाहिए। अगर कोच और खिलाड़ी के बीच में यह उम्र का अंतर नहीं होगा तो वो कोच की इज्जत नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में सरफराज अहमद को सिर्फ टीम में शामिल ही नहीं बल्कि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त करना चाहिए था।’

शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ:

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सैम अयूब, आगा सलमान, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन अफरीदी।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?