'मैंने सोचा था यह मेरा आखिरी IPL मैच होगा..', बीच आईपीएल में राहुल तेवतिया ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने सोचा था यह मेरा आखिरी IPL मैच होगा..’, बीच आईपीएल में राहुल तेवतिया ने किया बड़ा खुलासा

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में राहुल तेवतिया को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Rahul Tewatia (Photo Source: Twitter)
Rahul Tewatia (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ शानदार पारियां खेलते हुए नजर आए थे। गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल टाइटल जीतने में तेवतिया ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

वहीं आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी राहुल तेवतिया कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने बड़ा खुलासा किया कि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान उन्हें लगा था कि वह उनका आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है।

मेरे दिमाग में तरह-तरह के विचार आ रहे थे- राहुल तेवतिया

आईपीएल 2020 के एक मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स के खिलाफ 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। आखिरी तीन ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी। लेकिन फिर राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल द्वारा डाले गए 18वें ओवर में पांच छक्के जड़ टीम को 200 के पार पहुंचाया था। इस मैच में राहुल तेवतिया ने 47 गेंदो में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके बल पर राजस्थान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के पॉडकॉस्ट में गौरव कपूर के साथ बात करते हुए कहा, ‘हर खेल अलग होता है, अगर आप शारजाह की इनिंग को देखें तो उसकी भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। यह शर्मनाक था, लगभग रॉक बॉटम। मुझे लगता है कि मैंने 17 गेंदो पर केवल 8 रन ही बनाए। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं मैं साधारण फुल टॉस भी नहीं मार पा रहा था।’

‘मेरे दिमाग में तरह-तरह के विचार आ रहे थे। मैंने सोचा था कि यह मेरा आखिरी आईपीएल मैच होगा। दबाव मुझ पर आ रहा था, यह देखते हुए कि मैंने केवल 7 या 8 रन बनाए थे। हो सकता है यह मेरा आखिरी आईपीएल मैच हो, पूरी दुनिया इस टूर्नामेंट को देखती है।’

बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने आगे बताया, ‘मैंने सोचा कि यह और खराब नहीं हो सकता। 3 ओवरों में 61 रन चाहिए थे और शेल्डन कॉटरेल गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर मैंने राहत की सांस ली। दूसरे गेंद से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। तीसरे छक्के के बाद दूसरे छोर पर मौजूद रॉबिन उथप्पा भाई ने कहा कि मैं उस ओवर की हर गेंद पर हिट करूंगा। मेरे अंदर का देसी जाट जाग गया। जिस तरह से मैंने पहले चार छक्के मारे मैं अतिउत्साहित हो गया।’

close whatsapp