जब लाखों फैंस ने साथ में गाया राष्ट्रगान, तो और बढ़ गई टीम इंडिया की शान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब लाखों फैंस ने साथ में गाया राष्ट्रगान, तो और बढ़ गई टीम इंडिया की शान

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

हालांकि मुकाबले के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राष्ट्रगान के लिए खड़ी थी तब वहां का नजारा देखने लायक था। लाखों की तदाद में भारतीय फैंस एक साथ भारत का राष्ट्रगान ‘Jana Gana Mana’ गा रहे थे। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Transforming India ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि तमाम फैंस भारतीय राष्ट्रगान गा रहे हैं।

यह रही वीडियो:

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की। नॉकआउट मुकाबले को मिलकर भारतीय टीम ने फाइनल से पहले 10 मैच खेले थे और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की। वो लीग स्टेज से बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर थे। वो पहली टीम थी जिन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के नॉकआउट में अपनी जगह बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और लगातार 8 मैच अपने नाम किए है। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी। दोनों ही टीमें काफी अच्छे फॉर्म में है और देखना यह होगा कि कौनसी टीम इस फाइनल को अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए