साल 2022 में टीम इंडिया की वो 3 हार, जिसने हर फैन के दिल को कई टूकड़ों में तोड़ दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

साल 2022 में टीम इंडिया की वो 3 हार, जिसने हर फैन के दिल को कई टूकड़ों में तोड़ दिया

टीम ने इस साल एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया लेकिन दोनों ही ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। जहां एक तरफ द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत होने के बावजूद वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। टीम इंडिया ने इस साल एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया लेकिन दोनों ही ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही।

तमाम फैंस को भारतीय टीम का यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक लगा। कई बार फैंस ने तो टीम के चयन को लेकर भी सवाल उठाए। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने फैंस का दिल जीत लिया वहीं कुछ खिलाड़ी लोगों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए। इसका परिणाम यह निकला कि भारतीय टीम महत्वपूर्ण मुकाबलों को अपने नाम करने में विफल रही।

इस लेख में आज हम आपको बताते हैं भारतीय टीम की ऐसी तीन हार के बारे में जिसने तमाम प्रशंसकों के दिल को तोड़ दिया।

एशिया कप 2022 में सुपर-4 मुकाबलों में हार

एशिया कप 2022 की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कमाल की शुरुआत की थी। उन्होंने पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 विकेट से मात दी थी। अपने दूसरे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया था।

दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया। सुपर 4 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। सबसे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर अगले ही मैच में श्रीलंका ने भी भारत को 6 विकेट से मात दी। भारतीय टीम सुपर 4 में सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई।

हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से जीत दर्ज की। हालांकि टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp