IPL 2024: तीन प्लेयर जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में करेंगे विकेटकीपिंग, लिस्ट में 7.2 करोड़ वाला प्लेयर है मौजूद - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन प्लेयर जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में करेंगे विकेटकीपिंग, लिस्ट में 7.2 करोड़ वाला प्लेयर है मौजूद

अनुभवी खिलाड़ी ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते है।

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए खुशखबरी है।

अनुभवी खिलाड़ी ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते है। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना की वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। हालांकि अब ऋषभ पंत काफी बेहतर है और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि अगर ऋषभ पंत बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे तो दिल्ली कैपिटल्स टीम की विकेटकीपिंग आगामी सीजन में कौन करेगा? आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में शामिल किए जा सकते हैं।

1- अभिषेक पोरेल

Abhishek Porel (Photo Source: Twitter)
Abhishek Porel (Photo Source: Twitter)

अभिषेक पोरेल बंगाल के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं इस युवा खिलाड़ी के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी अनुभव है।

बता दें, अभिषेक पोरेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि, अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। अभिषेक पोरेल ने अभी तक 4 आईपीएल मुकाबलों में मात्र 8.25 के औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बनाए हैं।

पोरेल की बल्लेबाजी 2023 सीजन में इतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन उनकी विकेटकीपिंग की कई लोगों ने प्रशंसा की थी। ऋषभ पंत की जगह अभिषेक पोरेल विकेटकीपर के रूप में काफी अच्छी तरह से ले सकते हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp